+91-7318579011
+91-9580600922

About

डॉ० हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज की स्थापना वरिष्ठ समाजसेवी स्व. डॉ० हरिशंकर मिश्र जी के ज्येष्ठ पुत्र समाजसेवी स्व० श्री संजय कुमार मिश्र जी ने अपने यशः शेष पिता जी की स्मृति को दृष्टिगत रखते हुए सन् 2012 में की। इस लॉ कॉलेज को भारतीय विधिज्ञ परिषद (बार कौंसिल आफ इण्डिया) नई दिल्ली से मान्यता एवं लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्धता प्राप्त है। लॉ कॉलेज की स्थापना का उद्देश्य हरदोई जनपद में व्यावसायिक शिक्षा विशेषकर विधिक शिक्षा के न्यून स्तर का उत्थान करना है, जहाँ हरदोई जनपद में सैकड़ों महाविद्यालय है, वहीं लॉ कॉलेजों की सख्या बहुत कम है। आज यह जनपद का सबसे अग्रणी सस्थान है जहां पर B.C.I. व वि.वि. मानकानुसार योग्य एवं अनुभवी शिक्षक, मानकानुसार शिक्षण कक्ष, पुस्तकालय, आभास न्यायालय (मूट कोट), सेमिनार हॉल, विधिक सहायता केन्द्र, छात्र एवं छात्रा कॉमन रूम आदि की युक्तियुक्त व्यवस्था है। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न अकादमिक एवं शैक्षिक गतिविधियों यथा न्यायालय परिदर्शन एवं परिभ्रमण, विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, निःशुल्क विधि सहायता केन्द्र, विधिक व्याख्यानमालाओं का आयोजन तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के दिवस के अवसरों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लॉ कॉलेज की भावी योजनाओं के अन्तर्गत स्थानीय छात्र-छात्राओं को विधिक शिक्षा के उद्देश्य से देश के अन्य संस्थानों की तुलना में उच्च शिक्षा एवं अकादमिक उन्नयन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को संस्था में उपलब्ध कराया जाना है। लॉ कॉलेज हरदोई से बिलग्राम रोड पर मात्र 12 कि.मी. दूर मलिहामऊ ग्राम में राजमार्ग के किनारे एवं केन्द्रीय विद्यालय के समक्ष स्थित है। लॉ कॉलेज का वातावरण प्रकृतिक सुरम्य, बौद्धिक, शैक्षिक आध्यात्मिक एवं अकादमिक दृष्टि से अत्यन्त उच्च कोटि का है। जिससे एक उत्कृष्ठ शैक्षिक वातावरण का सृजन होता है।